23 आईएएस अफसरों के आधी रात हुए तबादले


भोपाल
बड़े प्रशासनिक फेरबदल अब सरकार आधी रात को ही कर रही है। पिछली बार भी रात बारह बजे आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे और अब लगातार दूसरी बार सरकार ने रात दो बजे 23 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है। आकाश त्रिपाठी और हरजिंदर सिंह के तबादले सरकार ने निरस्त कर दिए है। कई अधिकारियों के अतिरिक्त प्रभार भी खत्म किए गए है। आशुतोष अवस्थी को जबलपुर और मनोहर दुबे को सागर कमिश्नर बनाया गया है।  वहीं नगरीय प्रशासन विभाग में गुलशन बामरा को कमिश्नर बनाया गया है
राज्य सरकार अफसरों के पूर्व में किए गए तबादले निरस्त भी किए और कुछ अधिकारियों को दिए गए अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिए। पिछली बार तीस अप्रैल को भी राज्य सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची रात बारह बजे के बाद जारी की थी। इस बार तो तबादला सूची राज दो बजे जारी की गई। तबादलों में संशोधन से बचने के लिए राज्य सरकार अब आधी रात को तबादले कर रही है। हालाकि तबादला सूची में नेताओं की पसंद का पूरा ध्यान रखा गया है। इसी के चलते बार-बार संशोधन होते रहे और सूची देर रात जारी हो पाई।

अधिकारी- वर्तमान पदस्थापना-नई पदस्थापना
नीरज मंडलोई-आयुक्त उच्च शिक्षा तथा परियोजना संचालक राष्टÑीय उच्च शिक्षा मिशन-पीएस खनिज तथा एमडी खनिज निगम
गुलशन बामरा- कमिश्नर जबलपुर-आयुक्त नगरीय प्रशासन
शोभित जैन- श्रमायुक्त इंदौर-सचिव स्कूल शिक्षा
मनोहरलाल दुबे-सचिव खनिज तथा एमडी खनिज निगम एवं सीईओ आनंद संस्थान-कमिश्नर सागर
आशुतोष अवस्थी- कमिश्नर सागर-कमिश्नर जबलपुर
अशोक कुमार भार्गव-सचिव स्कूल शिक्षा-आयुक्त महिला बाल विकास
राजेश बहुगुणा- अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर-श्रम आयुक्त इंदौर
शिवपाल-अपर कलेक्टर सिंगरौली-उपसचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
पंकज जैन- सीईओ जिला पंचायत मंदसौर-सीईओ जिला पंचायत विदिशा
बक्की कार्तिकेयन-सीईओ जिला पंचायत बड़वानी-परियोजना संचालक आईसीडीएस,महिला एवं बाल विकास तथा परियोजना संचालक तेजस्विनी परियोजना
दीपक आर्य- सीईओ जिला पंचायत विदिशा-अपर कलेक्टर उज्जैन
अवि प्रसवाद-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसरावद,खरगौन-सीईओ जिला पंचायत सीधी
आशीष वशिष्ठ- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लवकुशनगर, छतरपुर- सीईओ जिला पंचायत उमरिया
तन्वी हुड्डा- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़, राजगढ़- अपर कलेक्टर सागर
 रिश्व गुप्ता-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमरपाटन,सतना-सीईओ जिला पंचायत राजगढ़
 आदित्य सिंह-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,जतारा, टीकमगढ़-सीईओ जिला पंचायत मंदसौर
अंकित अस्थाना- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेरा,शिवपुरी-सीईओ जिला पंचायत बड़वानी
नेहा मीना-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागली, देवास-सीईओ जिला पंचायत इंदौर
अरुण कुमार विश्वकर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हुजूर जिला रीवा-सीईओ जिला पंचायत सीहोर
ऋजु बाफना- अपर कलेक्टर सिंगरौली-उपसचिव मध्यप्रदेश
भव्या मित्तल-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नागौद जिला सतना-अपर कलेक्टर राजगढ़
क्षितिज सिंघल-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया- सीईओ जिला पंचायत बैतूल
सलोनी मिडाना-अनुविभागीय अधिकारी राजनगर, छतरपुर- सीईओ अनूपपुर
 

इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार-
इकबाल सिंह बैस-मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान,जगदीश चंद्र जटिया को आयुक्त शिक्षा तथा परियोजना संचालक राष्टÑीय उच्च शिक्षा मिशन भोपाल।

इनका तबादला हुआ निरस्त-
आकाश त्रिपाठी- प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर से आयुक्त महिला बाल विकास एवं विमानन(अतिरिक्त प्रभार), हरजिंदर सिंह का सीईओ जिला पंचायत भोपाल से संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

इनका अतिरिक्त प्रभार हुआ समाप्त-
संजय शुक्ला को एमडी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर, विवेक अग्रवाल को आयुक्त नगरीय प्रशासन, जयश्री कियावत को आयुक्त महिला सशक्तिकरण,संदीप यादव को एकीकृत बाल विकास सेवा मध्यप्रदेश तथा पदेन मिशन संचालक अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन तथा आयुक्त विमानन के अतिरिक्त प्रभार खत्म किया गया है।