टोरेंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 121 करोड़ का सोना चोरी, 3 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
टोरेंटो। कनाडा के सबसे बड़े टोरेंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल देर शाम एक स्पेशल कंटेनर पहुंचा। इसमें 14.8 मिलियन डॉलर यानी 121 करोड़ रुपए का सोना और दूसरा कीमती सामान था। इसे सुरक्षित तरीके से कार्गो फैसिलिटी में शिफ्ट कर दिया था। फिर गुरुवार को जानकारी मिली की ये कार्गो ही चोरी हो गया है। तब से कनाडा की पुलिस इसे तलाशने में जुटी है।
अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं
पूरे मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर डूइविस्टन ने इस पूरे मामले को काफी अनोखा बताया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो जांच पूरी होने तक ये नहीं बता सकते हैं कि ये कार्गो किस कंपनी का था और कौन सी एयरलाइन से लाया गया था और इसका वेट कितना था। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि इसके पीछे किसी बड़ी गैंग का हाथ है। जो अभी कनाडा में है या नहीं, ये पता नहीं चल पाया है। तीन दिन के बाद भी पुलिस को कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लग पाया है।