दिल्ली सरकार ने बेरोजगारों के लिए खोला 'रोजगार बाजार', मनपसंद जॉब पाने को इस पोर्टल पर करें अप्लाई
नई दिल्ली
दिल्ली की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने और बेरोजगार हो चुके लोगों को फिर से जॉब दिलवाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को ऑनलाइन जॉब पोर्टल 'रोजगार बाजार' (Rozgaar Bazaar) की शुरुआत की है। अब नौकरी देने वाले और नौकरी ढूंढ रहे लोग http://jobs.delhi.gov.in/ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी क्षमता अनुसार काम दे सकेंगे और काम पा सकेंगे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए आज 'रोजगार बाजार' शुरू कर रहे हैं। यह नौकरियों के बाजार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि नौकरी और श्रमिक प्राप्त करने के इच्छुक लोग दिल्ली सरकारी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी 2 करोड़ लोगों से मेरी अपील है कि आपने अपनी मेहनत, सूझबूझ और सावधानी से दिल्ली में कोरोना पर काबू पाया है। आज आपके दिल्ली मॉडल की सब तरफ चर्चा है। अब हमें दिल्ली की अर्थव्यवस्था भी ठीक करनी है। आइये, अब हम सब लोग मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले भी आज से अपना काम शुरू कर सकेंगे। इसके लिए आज आदेश पारित किए जा रहे हैं।
केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में COVID-19 की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल की देश और विदेश में चर्चा हो रही है। आज दिल्ली में रिकवरी की दर 88% है। केवल 9% लोग अब बीमार हैं और 2-3% लोगों की मौत हुई हैं। मरने वालों की संख्या में गिरावट आई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दोबारा लॉकडाउन लगाए बिना हालात पर काबू पाकर मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने कोरोना पर काबू पाया है उसी तरह अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने के लिए प्रयास करने होंगे। दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में काफी सकारात्मक गिरावट आई है। 100 में से 88 लोग ठीक हो रहे हैं, मौत के आंकड़ो में भी काफी गिरावट आई है। जून के महीने में दिल्ली कोरोना केसेस में देश में दूसरे नंबर पर थी, अब दिल्ली देश में दसवे नंबर पर हैं।
bhavtarini.com@gmail.com 