सोगोउ के रिकार्ड चार गोल से मुम्बई ने ब्लास्टर्स को 6-1 से धोया
 
                                मुंबई
मोदोउ सोगोउ के रिकार्ड चार गोलों के दम पर मुंबई सिटी एफसी ने रविवार यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र के मुकाबले में दो बार के उपविजेता केरला ब्लास्टर्स को 6-1 से रौंदा। सोगोउ आईएसएल इतिहास में एक मैच में चार गोल करने के वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई फुटबाल परिसर में खेले गये इस मैच में सोगोउ की हैट्रिक (12वें, 15वें, 30वें मिनट) गोल से मुंबई ने पहले हाफ में ही 3-1 की बढ़त ले ली। केरल की टीम के लिए एकमात्र सिमिनलेन डोंगेल ने गोल दागा। रफाएल बास्तोस ने 70वें मिनट और माटियास मिराबाजे ने 89वें मिनट में गोल कर मुंबई की बढ़त को 5-1 कर दिया। सोगोउ ने इसके बाद इंजुरी टाइम (94वें मिनट) में अपना चौथा गोल दागा। उनके नाम इस सत्र में अब कुल नौ गोल हो गए हैं और वह सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में एफसी गोवा के फेरान कोरोमिनास (10) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कप्तान बार्थोमोलेव ओग्बेचे के भी नौ गोल है। 
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            