सर्दियों में बिना हेयर ड्रायर के फटाफट ऐसे सुखाएं बाल

सर्दियों में बिना हेयर ड्रायर के फटाफट ऐसे सुखाएं बाल

सर्दियों में हेयरवॉश करना और फिर ठंड से जूझते हुए बालों को सुखाना किसी चैलेंज की तरह होता है। हेयर ड्रायर इस काम को आसान बना देता है। लेकिन अगर हेयर ड्रायर न हो तब सर्दी के मौसम में ये गीले बाल किसी को बीमार करने के लिए काफी है। आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं फटाफट बाल सुखाने के टिप्स।

तौलिया है बड़े काम का
हेयरवॉश करने के बाद तौलिए से हल्के-हल्के प्रेस कर बालों के पानी को सोखें। इसके बाद दूसरा टॉवल लें और उसे बालों में लपेट लें। यह बालों के पानी को तेजी से सोखने में मदद करता है। पानी सूखने पर सिरम लगाएं और बालों को सूखने दें। बालों के हल्के ड्राइ हो जाने पर बन बना लें, इससे आपको फ्रिज की परेशानी नहीं होगी। इसके बाद आप बाल खोलेंगी तो वे सॉफ्ट वेव में नजर आएंगे और यह हेयरस्टाइल किसी भी ड्रेस पर सूट करेगी।

इन चीजों का करें कम इस्तेमाल
बालों को नरिशमेंट देने के लिए हम कई क्रीम्स और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन प्रॉडक्ट्स के कारण बालों को सूखने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में सर्दियों में इन प्रॉडक्ट्स का कम इस्तेमाल करें ताकि हेयरवॉश के बाद बाल जल्दी सूख जाएं।

अच्छे से धोएं बाल
अक्सर देखा जाता है कि ठंड में लोग बालों को जल्दबाजी में धोते हैं। ऐसे में वे अच्छे से क्लीन नहीं हो पाते। बाल जितने साफ होंगे उन्हें ड्राइ होने में उतना कम समय लगेगा। बालों में अगर चिपचिपाहट रह जाए तो उन्हें सूखने में बहुत टाइम लगेगा।