समाज में नफरत फैला रही है BJP सरकार: अखिलेश यादव
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र के लिए निर्णायक है। बीजेपी समाज में नफरत फैला रही है। आरएसएस स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को कमजोर करना चाहता है। इनके झूठे वादों का मुकाबलों समाजवादी पार्टी ही कर सकती है।
अखिलेश यादव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्षों,महागनर अध्यक्षों,उपाध्यक्षों और महासचिवों की बैठक में ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सपा के खिलाफ षडयंत्र रचकर नई-नई चालें चल रही है। वहीं दूसरी तरफ बीटीसी प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेस से मुलाकात कर सहायक अध्यापक भर्ती के 21 मई के शासनादेश के कटअॉफ को बनाए रखने के लिए आंदोलन में सहयोग मांगा।
बैठक के इस मौके पर अखिलेश यादव ने अभ्यर्थियों के उत्पीड़न की भी जमकर आलोचना की। यादव ने कहा कि नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करना बीजेपी का चरित्र है। उन्होंने बीटीसी प्रशिक्षुओं को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
bhavtarini.com@gmail.com 
