‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : निर्वाचन कार्य हेतु 09 नवम्बर को होगा वाहनो का अधिग्रहण

कोण्डागांव
कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा निर्वाचन-2018 अंतर्गत प्रथम चरण हेतु मतदान दिनांक 12 नवम्बर 2018 को निर्धारित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार निर्वाचन कार्य हेतु जिले में वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है एवं जिले के समस्त वाहन मालिको को दिनांक 09 नवम्बर 2018 को शासकीय गुण्डाधूर महाविद्यालय कोण्डागांव में वाहन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। अतः संबंधित वाहन मालिक अधिग्रहित वाहन को अच्छी स्थिति में दिनांक 09 नवम्बर 2018 को प्रातः 7.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

निर्धारित दिनांक एवं समय पर वाहन उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में संबंधित वाहन मालिक के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के तहत कार्यवाही की जावेगी। जिसमें एक वर्ष तक का कारावास अथवा अर्थदण्ड अथवा दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है साथ ही इसे मोटरयान अधिनियम 1988 के अधीन परमिट शर्तो का उल्लंघन माना जायेगा जिसके तहत परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।