विधानसभा आम निर्वाचन 2018 : पाँच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए 

अम्बिकापुर 
विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के तहत आज 5 नवम्बर को सरगुजा जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा एवं अम्बिकापुर से कुल 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। इनमें लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के 2 एवं अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 उम्मीदवार शामिल हैं। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। इस प्रकार अब लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 एवं अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।   

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार श्री कंुज बिहारी सिंह एवं श्री निरंजन बरवा ने अपने नाम वापस लिए। इसी प्रकार अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के श्री रामजीत सिंह आरमोर, निर्दलीय उम्मीदवार साधना कश्यप एवं श्री मनोज मोहन खलखो द्वारा अपने नाम वापस लिए गए।        
    नाम वापसी के पश्चात् अब लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के डॉ. प्रीतम राम, भारतीय जनता पार्टी के श्री विजयनाथ सिंह, आम आदमी पार्टी के श्री प्रदीप बरवा, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के श्री चक्रधारी सिंह, समाजवादी पार्टी  के श्री रामकुमार सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार श्री राम प्रसाद टेकाम, निर्दलीय उम्मीदवार श्री चैन साय किण्डो, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड के फ्रांसिसिका तिर्की, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के मीना टेकाम, निर्दलीय उम्मीदवार श्री सुनाराम एक्का, बहुजन समाज पार्टी के माया प्रजापति, निर्दलीय उम्मीदवार श्री भरत सिंह मरावी, निर्दलीय उम्मीदवार सुमित्रा सिंह पैकरा, निर्दलीय उम्मीदवार श्री नरेन्द्र पैकरा एवं निर्दलीय उम्मीदवार श्री पारस लकड़ा शामिल हैं।  

नाम वापसी के पश्चात् अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के श्री अनुराग सिंह देव, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव, बहुजन समाज पार्टी के श्री सीताराम दास, जनता कांग्रेस के श्री टी.एस. सिंह, आम आदमी पार्टी के श्री साकेत त्रिपाठी, निर्दलीय उम्मीदवार श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार श्री विजय कुमार पैकरा, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, पिछड़ा समाज पार्टी के श्री पारसनाथ राजवाड़े, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के श्री झमलेश्वर पैकरा, शिव सेना पार्टी के श्री शरद त्रिपाठी, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के श्री सुजान बिंद, निर्दलीय उम्मीदवार श्री कृष्णनंदन सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार श्री विजय तिवारी, अम्बेडकराईड पार्टी ऑफ इंडिया के श्री त्रिभुवन कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री अरविंद कच्छप, निर्दलीय उम्मीदवार श्री तरूण कुमार भगत, निर्दलीय उम्मीदवार श्री क्रांति कुमार रावत, निर्दलीय उम्मीदवार मुस्कान रजक, निर्दलीय उम्मीदवार अलीमुद्दीन कादरी, निर्दलीय उम्मीदवार श्री टी.एस. पैकरा एवं निर्दलीय उम्मीदवार श्री कमल कुमार कश्यप शामिल हैं।  

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री अमरजीत भगत, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से श्री सेतराम बड़ा, भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री गोपाल राम बड़ा, आम आदमी पार्टी की ओर से श्री अशोक तिर्की, निर्दलीय उम्मीदवार श्री रामचन्द्र पैकरा, निर्दलीय उम्मीदवार श्री गोपाल लकड़ा, निर्दलीय उम्मीदवार श्री शांति प्रकाश टोप्पो, निर्दलीय उम्मीदवार श्री मुन्नालाल टोप्पो, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड की ओर से श्री जेम्स टोप्पो, निर्दलीय उम्मीदवार श्री गोपाल तिग्गा एवं निर्दलीय उम्मीदवार श्री विपिन बिहारी पैकरा शामिल हैं।