राजस्थान बीजेपी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

राजस्थान बीजेपी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली
राजस्थान में कल से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में अशोक गहलोत सरकार को अविश्वासमत प्रस्ताव से गुजरना होगा। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि जिस तरीक से उन्होंने मशक्कत की है शायद वो विश्वास मत का प्रस्ताव रखें लेकिन हम भी पूरी तरह से तैयार हैं अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए। ये सरकार हो सकता है कल सिर गिना दे लेकिन मुझे लगता है जनता की नजर में इस सरकार का जनमत गिर चुका है। राजस्थान में खरीद फरोख्त से सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों पर लगाम लगने के बाद विधानसभा का सत्र कल से शुरू हो रहा है। इस सत्र में बहुजन समाजवादी पाटीर् (बसपा) विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने सहित कई मुद्दे उठाए जा सकते हैं। भारतीय जनता पाटीर् (भाजपा) ने जहां कानून व्यवस्था, बिजली, पानी का मुद्दा उठा रखा है वहीं कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास के मामले में भाजपा को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास करेगी। भाजपा विधायक दल की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चचार् कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। पायलट गुट के सभी विधायकों की कांग्रेस में वापसी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मजबूत हुए हैं तथा विधानसभा सत्र में कोरोना की लड़ाई आदि मुद्दों पर जवाब देने के साथ कांग्रेस को अस्थिर करने के भाजपा के प्रयास पर कडे शब्दों में जवाब दे सकते हैं।