फॉउंडरी उद्योग को अगले पांच साल में दोगुनी वृद्धि की उम्मीद

 फॉउंडरी उद्योग को अगले पांच साल में दोगुनी वृद्धि की उम्मीद

नयी दिल्ली
फॉउंडरी उद्योग को उम्मीद है कि रक्षा, रेल, एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोलने और इन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दिये जाने से अगले पांच साल में उसकी वृद्धि दोगुनी हो जाएगी। उद्योग से जुड़े एक संगठन ने यह जानकारी दी।    इंडियन फॉउंडरी कांग्रेस के 67वें वार्षिक अधिवेशन के समापन के मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फॉउंडरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि कुमार जैन ने रविवार एक बयान में कहा है कि

’’आगामी पांच साल में इस क्षेत्र में तीन लाख और लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।’’ बयान के अनुसार इस समय फॉउंडरी उद्योग में पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।    इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फॉउंडरी के अनुसार इस उद्योग ने वर्ष 2016 -17 में 1.138 करोड़ टन का औद्योगिक उत्पादन किया था जो वर्ष 2017 -18 में छह प्रतिशत बढ़कर 1.205 करोड़ टन हो गया। जैन के मुताबिक 2021 में औद्योगिक उत्पादन 1.5 करोड़ टन और वर्ष 2025 तक दो करोड़ टन के स्तर तक पहुंच जाएगा। जैन के मुताबिक भारत का फॉउंडरी उद्योग चीन के बाद दूसरे स्थान पर है।