प्रधानमंत्री के रोड शो में पत्रकार से झपटमारी, बेखौफ बदमाशों ने महिला पत्रकार का मोबाइल उड़ाया
नई दिल्ली
दिल्ली में झपटमार इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भी वारदात करने से नहीं हिचके। अमेरिका से शनिवार को लौटे प्रधानमंत्री के रोड शो की कवरेज कर रही महिला पत्रकार से बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया। इस दौरान पुलिस के भारी सुरक्षा इंतजाम थे, फिर भी बदमाश वारदात करके आसानी से फरार हो गए।
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान पालम स्थित एयरफोर्स स्टेशन के पास एक टीवी चैनल की महिला पत्रकार को झपटमारों ने निशाना बनाया। झपटमारों ने पीड़ित पत्रकार से मोबाइल छीन लिया। घटना का सबसे खेदनजक पहलू यह है कि पीड़िता ने सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, मगर उन्होंने उनकी मदद नहीं की।
परेशान होकर महिला पत्रकार ने पीसीआर को फोन किया। पीसीआरकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली कैंट थाने में केस दर्ज कर लिया गया।
लूट का मामला चोरी में दर्ज कर लिया
कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार रात बदमाशों ने एक समाचार पत्र की पत्रकार ईवा ठाकुर के साथ लूटपाट की। दरअसल, पीड़िता ईवा ठाकुर कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पैदल ही अपने घर जा रही थीं। रास्ते में बाइक सवार दो झपटमार उनका पर्स छीनकर ले गए। पर्स में तीन हजार रुपये और डेबिट कार्ड आदि थे। शिकायत के बाद भी अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज करने में खेल कर दिया। पुलिस ने लूट की बजाय मामला चोरी में दर्ज कर लिया।
bhavtarini.com@gmail.com 