पिरामल एंटरप्राइजेज का मुनाफा तीसरी तिमाही में 23% बढ़कर 603 करोड़ रुपये

पिरामल एंटरप्राइजेज का मुनाफा तीसरी तिमाही में 23% बढ़कर 603 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली
पिरामल एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 603.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दवा कारोबार और वित्तीय सेवा कारोबार में मजबूत प्रदर्शन की बदौलत मुनाफे में यह तेजी दर्ज की गई है।    पिछले वित्त वर्ष के अक्टूबर-दिसंबर अवधि में पिरामल का मुनाफा 490.47 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से एकीकृत आय बढ़कर 3,489.08 करोड़ रुपये हो गई। 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसकी आय 2,858.36 करोड़ रुपये थी। कंपनी के चेयरमैन अजय पिरामल ने कहा, "कारोबारी माहौल में उतार-चढ़ाव के बावजूद हमनें तिमाही के दौरान लगातार मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखा है। 

उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवा और दवा कारोबार के बदौलत हमारा शुद्ध मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 603 करोड़ रुपये और आय 22 प्रतिशत बढ़कर 3,489 करोड़ रुपये हो गई। पिरामल ने कहा, "हमारे समूह की विश्वसनीयता, बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड और मजबूत बैलेंस शीट हमें बैंकों और म्युचूअल फंडों से पर्याप्त मात्रा में नकदी प्राप्त करने में सक्षम बनाती है जबकि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में नकदी का संकट है। हमारा कुल कर्ज वितरण (लोन बुक) 45 प्रतिशत बढ़कर 55,255 करोड़ रुपये हो गया है।"    वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में वित्तीय सेवा कारोबार के लिए शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,841 करोड़ रुपये हो गई। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,316 करोड़ रुपये था। इस दौरान दवा कारोबार 1,022 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,156 करोड़ रुपये हो गया।