परिवहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस होते ही व्हाट्स-अप पर आएगा मैसेज, नवंबर से शुरू होगी योजना

परिवहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस होते ही व्हाट्स-अप पर आएगा मैसेज, नवंबर से शुरू होगी योजना

भोपाल
अब आपके वाहन की चैकिंग के दौरान परिवहन विभाग द्वारा व्हाट्स-एप पर आपके मोबाइल पर भेजे गए ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकेंगे। इतना ही नहीं नए वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी आवेदक के व्हाट्स एप पर भेज दिया जाएगा, जो पुलिस चैकिंग के दौरान मान्य माना जाएगा। आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनकर कंप्यूटर पर स्कैन होगा, तब ही वह संबंधित आवेदक द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल पर व्हाट्स एप के जरिए भेज दिया जाएगा। इसी तरह रजिस्ट्रेशन नंबर कार्ड का भी व्हाट्स एप आवेदक को कर दिया जाएगा। यह दोनों व्यवस्थाएं भोपाल आरटीओ में 15 नवंबर के बाद से लागू की जा सकती हैं। 

अभी अक्सर ड्राइविंग लाइसेंस और नए वाहन का रजिस्ट्रेशन डाक व्यवस्था के कारण देरी से आवेदकों तक पहुंचते हैं। इस अवधि में ट्रैफिक पुलिस की चैकिंग के दौरान आवेदकों को बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन वाला मानकर जुर्माना तक देना पड़ता है। यह जुर्माना 300 से लेकर एक हजार रुपए तक है। इसी समस्या से निपटने के लिए परिवहन विभाग ने नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।

सैकड़ों की संख्या में ऐसे आवेदकों का फीडबैक मिला है, जिनके ड्राइविंग लाइसेंस देरी से घर पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए परिवहन विभाग ने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए आवेदकों को उनके बनते ही कॉपी पहुंचा दी जाएगी। चूंकि कॉपी रंगीन होगी और उस पर दिए गए नंबर से आवेदक का डाटा लिया जा सकेगा, इसलिए पुलिस भी उसे मान्य करेगी।