नीतीश के ही नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा NDA : सुशील मोदी

नीतीश के ही नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा NDA : सुशील मोदी

पटना
जदयू-भाजपा नेताओं की चल रही बयानबाजी के बीच उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दो टूक कहा है कि अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होगा। मीडिया में कई तरह की खबरें चलते रहती हैं। लेकिन कोई भ्रम न पाले। एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही विधानसभा चुनाव में होंगे।

विधानसभा की दूसरी पाली में वित्तीय विधेयक पर सरकार की ओर से उत्तर देने के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन को लेकर हर दिन कयासबाजी की जा रही है। विधानसभा के माध्यम से बिहार की जनता को संदेश देना चाहता हूं कि एनडीए गठबंधन अटूट है। इसे कोई खतरा नहीं है। मीडिया में चल रही खबरों पर जनता विश्वास नहीं करे। हम यह साफ करते हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही नेता होंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ेगा। विपक्षी पार्टी राजद पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डूबते नाव पर कौन सवार होगा। उपमुख्यमंत्री अपने बयान से यह संदेश  देने की कोशिश की कि राजद एक डूबता हुआ नाव है और उसके साथ जदयू एनडीए से अलग होकर नहीं जाने वाला है।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 17 दिन से सदन चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष एक दिन भी सदन में कुछ नहीं बोले। संसदीय इतिहास में संभवत: यह पहला मौका होगा जब विपक्ष के नेता ने विधानसभा में एक शब्द भी नहीं कहा। बजट हो या कोई मौका, विपक्ष के नेता ने अपनी राय नहीं रखी। आखिर किस नियम के आधार पर वे 17 दिनों से विधानसभा नहीं आ रहे हैं, क्या कोई इतने दिन तक विधानसभा से गैरहाजिर रह सकता है, इसका प्रावधान है या नहीं, यह विधानसभा अध्यक्ष देखेंगे। नेता प्रतिपक्ष बीमार हैं या पटना में हैं, विधानसभा को इसकी सूचना दी है या नहीं,यह भी देखने लायक होगा। अब तक कुछ नहीं बोलने वाले दो-चार  दिनों के बाकी सत्र में कुछ कहते हैं या नहीं, यह देखने लायक होगा।