ग्वालियर व्यापार मेले के लिए सिंधिया ने कमलनाथ से मांगी 50% रोड टैक्स छूट

ग्वालियर
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से ग्वालियर के व्यापार मेले में वाहनों की बिक्री पर रोड टैक्स में छूट दिए जाने की मांग की है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस संबध में लिखे पत्र में कहा है कि ग्वालियर व्यापार मेले के आर्कषण व व्यापारिक टर्न ओवर को बढ़ाने के लिए इस साल आयोजित होने वाले व्यापार मेले में आॅटोमोबाईल सेक्टर में बिकने वाले वाहनों पर रोड़ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। ताकि ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेले का गौरव फिर से स्थापित हो सके। गौरतलब है कि सिंधिया परिवार द्वारा ही 107 साल पहले पशु मेले के रूप में ग्वालियर मेला शुरू कराया गया था। धीरे-धीरे यह पशु मेला ग्वालियर व्यापार मेले के रूप में बदल गया। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला उत्तरभारत के सबसे प्रसिद्ध मेले में शामिल है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सौ साल से लगातार आयोजित होने वाले ग्वालियर व्यापार मेले में पहले 50 प्रतिशत सेल्स टैक्स की छूट दी जाती थी। इस कारण दूसरे राज्यो तक के व्यापारी भी ग्वालियर व्यापार मेले में आकर व्यापार करते थे। वही प्रदेश की जनता को कम दाम में वस्तुओं को खरीदने में मदद मिलती थी, लेकिन 2003 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही राज्य शासन ने वाणिज्यिक कर छूट को बंद कर दिया था। इस कारण ग्वालियर व्यापार मेले का टर्न ओवर जो 500 करोड़ तक होता था वह अब 100 करोड़ रह गया है और इस मेले का आकर्षण भी कम हो गया है। इसीलिए व्यापारी वर्ग व आमजन के हित में रोड टैक्स में छूट दी जाना चाहिए। सिंधिया ने व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था चेंबर आॅफ कॉमर्स और संभागायुक्त ग्वालियर द्वारा परिवहन विभाग को इस संदर्भ में लिखी गई चिट्ठी का हवाला भी दिया है।