कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे ने किया गुना क्षेत्र के कई गांवों का दौरा

गुना
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे ने मंगलवार को गुना विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया और कांग्रेस के लिए वोट मांगे. इस दौरान गुना विधानसभा क्षेत्र के बांसखेड़ी और सरखंडी गांव में एक सभा के दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार मेहनत कर रहे हैं. विकास के इन कार्यों को और तीव्र गति से बढ़ाने के लिए जनता का साथ जरूरी है, इसलिए 12 मई को सभी लोग मतदान केंद्र तक जाएं और वोट डालें.
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने ग्रामीणों से कहा कि विकास को आगे बढ़ाने वाले महाराज (ज्योतिरादित्य) के हाथ आप मजबूत कीजिए क्योंकि आप महाराज को मजबूत करेंगे तो इस क्षेत्र के विकास में वह और दम से मेहनत करेंगे. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाए कि भाजपा ने केंद्र में और प्रदेश में अपनी सरकार रहने के दौरान जनता के लिए कोई काम नहीं किए.
बांसखेड़ी में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने महिलाओं से अपील की कि वह 12 मई को मतदान के लिए 1 घंटे का समय निकालें और वोट डालने जरूर जाएं. उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट कांग्रेस के लिए बहुत कीमती है और केंद्र में महाराज के हाथ मजबूत करने के लिए आप को आगे आना होगा.
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने सरखंडी गांव में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता चुनावों के समय जनता के बीच आकर झूठ की राजनीति करते हैं. चुनावों के समय भाजपा ने नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज रोजगार नहीं है. इसी तरह 15 लाख रुपए खाते में डालने की बात कही थी लेकिन ये दोनों वादे झूठे निकले. इसलिए जनता इन भाजपा नेताओं की झूठी बातों में न आएं और कांग्रेस के हाथ मजबूत करें.
गुना विधानसभा क्षेत्र के गांव के दौरे के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता से उनके पारिवारिक संबंध है और सुख- दुख की हर घड़ी में सिंधिया परिवार इस क्षेत्र की जनता के साथ वर्षों से रहा है. आगे भी इसी तरह से जनता के साथ उनका परिवार खड़ा रहेगा.