कंपनी ज्यादा बड़ी होती तो मर्सिडीज बांटता: सवजीभाई ढोलकिया

कंपनी ज्यादा बड़ी होती तो मर्सिडीज बांटता: सवजीभाई ढोलकिया

  नई दिल्ली 
दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को कार और घर देकर सुर्खियां बटोरने वाले सूरत के डायमंड किंग सवजीभाई ढोलकिया कुछ अलग सोच वाले व्यक्ति हैं। हालांकि, दिवाली अभी दूर है, लेकिन परमार्थ वाले उनके दूसरे कार्यक्रम सालों भर चलते रहते हैं। हाल ही में ढोलकिया तिहाड़ में भागवत कथा करवाने आए थे। इस मौके पर हमने उनसे बात करके जाना कि उन्होंने कैसे 179 रुपये से शुरुआत करके 9 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। इस मौके पर सवजीभाई ने यह भी बताया कि कंपनी में सुविधाओं के साथ-साथ कुछ सख्त नियम भी हैं जिनका पालन करना होता है।  
तो आपने अपना बिजनस कैसे शुरू किया था? 
आज हमारी कंपनी 9000 करोड़ रुपये का डायमंड जूलरी एक्सपोर्ट करती है, लेकिन जब हमने इस कंपनी की शुरुआत की थी, तब हमारे पास पैसा नहीं था। इस शुरू करने के लिए मैंने 1 लाख रुपये का कर्ज लिया था। मुझे अपने काम की जानकारी थी, सच्चे मन और ईमानदारी से काम करना शुरू किया तो लोगों को मेरा काम पसंद आने लगा। सच्ची लगन और मेहनत का परिणाम आज आपके सामने है। 

179 रुपये की नौकरी से कैसे बनाई बड़ी कंपनी? 
मैं गुजरात के अमरेली जिले के दुधाला गांव से हूं। मुझे शुरू से ही डायमंड का कारोबार आकर्षित करता था। शुरुआत में मैं 179 रुपये प्रति महीने की नौकरी करता था। इस जॉब के दौरान ही मैंने डायमंड कटिंग और पॉलिश का काम सीखा। फिर धीरे-धीरे अपना धंधा शुरू करने की सोची। इसके लिए हमारा परिवार सूरत आ गया और अपनी कंपनी की शुरुआत की। आज सूरत और मुंबई में 'हरि कृष्णा एक्सपोर्ट प्रा. लि.' में 8000 कर्मचारी काम करते हैं। 
  
कार, मकान गिफ्ट करने वाले कौन हैं सावजी ढोलकिया
पिछले कुछ वर्षों से दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को खास तोहफा देकर सुर्खियां बटोरने वाले हीरा कारोबारी और हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया इस बार फिर चर्चा में हैं। इस दिवाली पर भी बोनस के तौर पर 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को एफडी दी जाएगी। इस बार खास बात यह है कि पहली बार चार कर्मचारियों को यह तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से मिल रहा है।