इस्लामाबाद में 22 वर्षीय ब्लॉगर मुहम्मद बिलाल खान की गोली मारकर हत्या
 
                                इस्लामाबाद
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार रात को ब्लॉगर मुहम्मद बिलाल खान की हत्या कर दी हई। 22 वर्षीय बिलाल खान पर इस्लामाबाद के G-9/4 एरिया में यह हमला हुआ। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' से बातचीत में पुलिस सुपरिंटेंडेंट सद्दार मलिक नईम ने ब्लॉगर की हत्या की पुष्टी की है।
एसपी नईम ने कहा कि जिस वक्त ब्लॉगर खान पर हमला हुआ, उस दौरान वह इस्लामाबाद के G-9/4 एरिया में थे। उनके साथ एक दोस्त भी था। हमले में खान की मौत हो गई, जबकि उनके एहतेशाम जख्मी हो गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक खान के ट्विटर पर 16,000 फॉलोअर्स थे, जबकि यूट्यूब चैलन पर 48,000 और फेसबुक पर 22,000 फॉलोअर्स हैं।
अधिकारियों के मुताबिक खान की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। इसके अलावा गोली चलने की आवाज भी सुनी गई थी। माना जा रहा है कि बिलाल की हत्या सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट्स के चलते की गई है।
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            