इन होममेड फेस पैक्स से ग्लो करेगा आपका चेहरा

इन होममेड फेस पैक्स से ग्लो करेगा आपका चेहरा

करवा चौथ का मौका है और हर कोई परफेक्ट और बेस्ट लगना चाहता है। इसके लिए बेहतरीन ड्रेस के साथ ही फेस की खूबसूरती का ध्यान रखना भी जरूरी है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल की वजह से महिलाओं के पास भी इतना टाइम नहीं है कि वे पार्लर या सलॉन जाकर फेशियल वगैरह में इतना समय दें। आपकी इस समस्या को समझते हुए आज हम आपको बता रहे हैं उन घरेलू फेस पैक्स के बारे में जो चुटकियों में तैयार हो जाते हैं। साथ ही इनसे मिलेगी आपको खूबसूरत और दमकती त्वचा...

बेसन लौटाएगा खोई चमक
अगर आपकी त्‍वचा में पहले जैसी चमक नहीं रही तो 2 चम्‍मच बेसन में कुछ बूंद नींबू का रस और एक चम्‍मच मिल्‍क क्रीम मिलाएं। इसे अच्‍छे से मिलाकर एक स्‍मूथ पेस्‍ट बना लें और उसे फिर 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें और उसके बाद धो लें। चेहरे की खोई रौनक और चमक लौट आएगी।

हल्दी और दूध से आएगा निखार
तीन-चार टेबलस्पून कच्चे दूध में थोड़ा सा चोकर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा सी हल्दी या चंदन का पाउडर भी मिला लें। इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। बाद में पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा में निखार आता है।

तुलसी फेस पैक
तुलसी सन टैन और झांइयां जैसी समस्याओं को दूर करने में काफी लाभकारी है। तुलसी की कुछ पत्तियों को पीसकर गुलाब जल में डालें। उसमें 2 टेबलस्पून फाइन शुगर और 1 टेबलस्पून नींबू का रस डालकर मिलाएं। इस मिक्सचर को 10 मिनट तक अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए रखें। धीरे धीर स्क्रब करते हुए पैक को हटाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। त्वचा को स्वस्थ और टैन फ्री बनाए रखने के लिए इस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

गुलाब फेस पैक
चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए सालों से गुलाब का इस्तेमाल किया जा रहा है। चेहरे पर प्राकृतिक सौंदर्य पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक यूज कर सकती हैं। अगर त्वचा ऑइली है तो दूध के साथ और ड्राई है तो मिल्क क्रीम के साथ गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को क्रश कर लें। 20 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगाए रखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।