UP में निकली 5 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

UP में निकली 5 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

 
नई दिल्ली     

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से होर्समैन, फायरमैन, जेल वार्डर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए 18 जनवरी 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-


पदों का विवरण

रिपोर्ट्स के अनुसार भर्ती में कुल 5805 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों में 102 होर्समैन, 2065 फायरमैन, 3012 जेल वार्डर पुरुष और 626 महिला जेल वार्डर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए नवंबर 2018 में नोटफिकेशन जारी किया गया था और अब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. अगर जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अप्लाई कर दिया है और 200 रुपये फीस जमा की है तो उन उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का और भुगतान करना होगा.

आयु सीमा

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 22 साल होनी आवश्यक है. वहीं जेल वार्डर पोस्ट के लिए 25 साल तक के उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 9 फरवरी 2019