दिल्‍ली-एनसीआर में दिन में हुआ अंधेरा, तूफान, तेज अंधड़ और बारिश

दिल्‍ली-एनसीआर में दिन में हुआ अंधेरा, तूफान, तेज अंधड़ और बारिश
नई दिल्‍ली, दिल्‍ली-एनसीआर में पिछले कुछ घंटे से काले बादल छाए हुए थे और अब तेज हवा चलने के साथ बारिश  शुरू हो गयी है. इस झमाझम बारिश से गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी. आपको बता दें कि कुछ समय पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने कहा था कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज बारिश रहेगी और रात के समय बारिश बढ़ेगी. इसके अलावा दिल्ली में अगले 24 घंटे में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. अगले दो दिन तक होगी बारिश इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों, इंदिरापुरम, नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और नूंह में अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ बारिश होगी. जबकि बुधवार से शुरू हुआ बारिश का दौर अगले 2 दिनों तक चलेगा. दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी मानसून के सक्रिय होने और झमाझम बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के दौरान भी 3 प्रकार के अलर्ट जारी होते हैं. इसके तहत येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए कहा जाता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब खतरा है और लोग इसके लिए तैयार रहें. जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज अलर्ट में तब्दील कर दिया जाता है और फिर साथ ही लोगों से सावधानी बरतने को कहा जाता है.