उज्जैन स्टेशन का विकास भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा: रेल राज्य मंत्री
brijesh parmar
उज्जैन। रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने गुरूवार को उज्जैन प्रवास के दौरान उज्जैन स्टेशन का निरीक्षण एवं मंडल की योजनाओं की समीक्षा की । उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उज्जैन स्टेशन का शीघ्र ही विकास किया जाना है जिसका कार्य प्रक्रियाधीन है । उज्जैन स्टेशन जब नए रूप में बनकर तैयार होगा तो यह स्टेशन काफी अलग ही दिखेगा क्योंकि स्टेशन का विकास वर्तमान आवश्यकताओं के साथ ही साथ भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रख कर किया जाएगा।
उज्जैन स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट पायलट प्रोडक्ट योजना के तहत संचालित की जा रही हैंडिक्राफ्ट स्टॉल का निरीक्षण की तथा स्टॉल संचालक से प्रोडक्ट की बिक्री, आय एवं रेलवे द्वारा स्टॉल लगाने के लिए उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की। इसके अतिरिक्त अन्य खान-पान स्टॉल, मल्टीपर्पस स्टॉल, श्रीमहाकाल पूजा भंडार जैसे स्टॉलों के साथ ही साफ-सफाई, स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं, यात्री सुविधाओं , स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में नवीन कॉमर्शिय बिल्डिंग अवंतिका इत्यादि का गहन निरीक्षण किया गया। श्रीमती जरदोश द्वारा उज्जैन स्टेशन पुनर्विकास के साथ-साथ मंडल पर चल रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण, नई लाइन, अमृत भारत स्टेशन जैसे यात्री सुविधा एवं अधोसंरचनात्मक विकास से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार के साथ मंडल के सभी शाखाधिकारी एवं अन्य अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।