अतीक अहमद को लेकर यूपी एसटीएफ प्रयागराज रवाना, कहीं नहीं रुकेगा काफिला

अतीक अहमद को लेकर यूपी एसटीएफ प्रयागराज रवाना, कहीं नहीं रुकेगा काफिला

अहमदाबाद/ लखनऊ, प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल अपहरण कांड मामले में पेशी के लिए माफिया अतीक अहमद को साबरमती सेंट्रल जेल से यूपी पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल से शाम 5 बजकर 44 मिनट पर लेकर निकली। यूपी STF  की टीम उसे 6 मिनट बाद यानी 5 बजकर 50 मिनट में प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। जेल के बाहर अतीक ने मीडिया को बताया कि मैं अपनी हत्या करवाने जा रहा हूं। यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम का काफिला साबरमती से अतीक को यूपी लाने के लिए सड़क रास्ते का प्रयोग कर रहा है।

तकरीबन 40 घंटे का समय लगेगा
साबरमती से प्रयागराज आने में तकरीबन 40 घंटे का समय लगेगा, इस बीच काफिला तकरीबन 1300 किमी का सफर पूरा करेगा। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए काफिले में 6 गाड़ियां शामिल की गई हैं। उमेश पाल हत्याकांड मामले में 28 मार्च को कोर्ट में सुनवाई है, सुनवाई के दौरान अतीक को पेशी पर लाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस को मिली है।

अतीक ने पेट्रोल पंप पर की लघुशंका
अतीक अहमद को साबरमती से लेकर चला यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान में प्रवेश का कर चुका है। यहां तकरीबन 6 बजे उदयपुर जिले के ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर काफिला रोका गया। इस दौरान काफी कड़ी सुरक्षा देखने को मिली।
वहीं डूंगरपुर में अतीक अहमद को लघुशंका के लिए पेट्रोल पंप पर उतारा गया। सुरक्षा को देखते हुए अतीक को क्यारियों में ही जाना पड़ा। इसके बाद काफिला प्रयागराज की तरफ आगे बढ़ गया।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा
 एक माफिया का जेल ट्रांसफर उत्तर प्रदेश की सियासत को आंच दे रहा है, जिससे गर्माई राजनीति में हलचल मची हुई है। अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाए जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व में बिकरू कांड का जिक्र करते हुए अतीक के ट्रांसफर से जोड़ा और कहा कि यूपी में गाड़ी पलटने का रिकॉर्ड है।

माफिया अतीक को 'गाड़ी पलटने' का डर
अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं की अतीक की गाड़ी भी रास्‍ते में कहीं पलट न जाए। अतीक अहमद ने एनकाउंटर के डर की वजह से ही सुप्रीम कोर्ट में यूपी ट्रांसफर न करने की गुहार लगाई थी।

भाई अशरफ बरेली जेल में बंद है
28 मार्च को होने वाली सुनवाई में माफिया अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ की भी पेशी है। अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है। दोनों भाई उमेश पाल अपहरण कांड के आरोपी है। बता दें कि 28 मार्च को होने वाली सुनवाई में ही मामले में फैसला सुनाया जाएगा।

अतीक को हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा
माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज जेल में अतीक को हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा।
निगरानी के लिए सेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे, जो अतीक की हर एक हरकत को रिकॉर्ड करेंगे।

मीडिया कवरेज की पर रोक
साबरमती केंद्रीय जेल से माफिया अतीक अहमद को यूपी लाया जा रहा है। 40 घंटे के सफर में काफिला कहीं नहीं रूकेगा। इसके साथ ही मीडिया की कवरेज करने वाली गाड़ियों पर भी रोक लगी है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त ड्राइवर साथ रखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट