स्वदेश दर्शन ट्रेन: किस्तों में दें किराया, आईआरसीटीसी कराएगा चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन 

स्वदेश दर्शन ट्रेन: किस्तों में दें किराया, आईआरसीटीसी कराएगा चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन 

प्रयागराज, देश में पहली बार धार्मिक यात्रा (Religious Travel) के किराये का भुगतान यात्री किश्तों में कर सकेंगे। इसकी शुरूआत अगले माह 15 अक्तूबर से होने जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) चार ज्योतिर्लिंग (Char Jyotirlinga Fare) के दर्शन कराने के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन चला रहा है। यूं तो इसका किराया 15150 रुपये है, लेकिन यात्री चाहे तो इसका भुगतान ईएमआई (Payment Through EMI) के माध्यम से भी कर सकते हैं। ईएमआई न्यूनतम तीन माह और अधिकतम 36 माह की है।

इसे भी देखें

11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे

किराया बढा तो दी ईएमआई की सुविधा
दरअसल कोरोना के पूर्व आईआरसीटीसी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारत दर्शन ट्रेन चलाता था। उसमें सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन मार्च 2022 के बाद सब्सिडी बंद हो गई। इस वजह से भारत दर्शन ट्रेन के स्थान स्वदेश दर्शन ट्रेन शुरू की गई। सब्सिडी बंद हो जाने की वजह से इसका किराया बढ़ गया। इस वजह से आईआरसीटीसी को यात्री कम मिलने लगे और कुछ ट्रेनें भी निरस्त करनी पड़ी। इसे देखते हुए आईआरसीटीसी ने पहली बार यात्रियों को ईएमआई यानी किस्तों में भुगतान की सहूलियत दी  है। 

इसे भी देखें

श्रद्धा और विज्ञान का यह एक अद्भुत मेल है पितृपक्ष, जानिए वैज्ञानिक महत्व

पहली बार स्वदेश दर्शन ट्रेन की किराया में ईएमआई का विकल्प  
पहली बार स्वदेश दर्शन ट्रेन (Swadesh Darshan Train) की किराया ईएमआई से लिए जाने का विकल्प यात्रियों को दे दिया है। कुछ बैंक के जरिये तीन वर्ष तक महज 536 रुपये प्रति माह किस्त देकर यात्रा कर सकते हैं। इसमें तीन माह की भी न्यनूतम ईएमआई है। इसका किराया पांच हजार रुपये से कुछ ज्यादा है। 

इसे भी देखें

आनंद संस्थान की अच्छी पहल, प्रदेश के 52 गांवों को बनाएगा आनंद ग्राम

द्वारिकाधीश मंदिर की भी यात्रा कराई जाएगी
15 अक्तूबर को चल रही आईआरसीटीसी की स्वदेश यात्रा ट्रेन प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन भी आएगी। ट्रेन सुबह गोरखपुर से चलकर वाराणसी होते हुए प्रयागराज संगम (Prayagraj Sangam) आएगी। इस दौरान यात्री ओंकारेश्वर (Omkareshwar ) महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) सोमनाथ (Somnath)  और नागेश्वर (Nageshwar) ज्योर्तिलिंग की यात्रा इसके माध्यम से कर सकेंगे। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) की भी यात्रा कराई जाएगी। 22 अक्तूबर तक सात रात एवं आठ दिन के इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा नॉन एसी बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं। आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।

इसे भी देखें

अस्थाई कृषि पम्प के लिए बिजली कनेक्शन की सरकार ने जारी की दर, जानिए कितना लगेगा शुल्क

15 अक्तूबर को चल रही स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन
15 अक्तूबर को चल रही स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन में ईएमआई पहली बार लागू किया जा रहा है। यह ट्रेन आठ दिन में चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। इसके बाद एक अन्य ट्रेन दक्षिण भारत को जाएगी। उसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। 
- अजीत सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी

इसे भी देखें

11 मसाला फसलों की खेती पर सरकार देगी अनुदान, जानें पूरी प्रक्रिया और करें आवेदन

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.