अवैध रूप से शराब दुकान खोले जाने का जोरदार विरोध

भोपाल, सुभाष नगर क्षेत्र में अंगे्रजी शराब स्थान के लिए तय स्थान से अलग अवैध रूप से शराब दुकान खोले जाने का जोरदार विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने नेताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन कर दुकान बंद करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आबकारी ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार प्रभात चौराहे स्तिथ दुकान सुभाष नगर के नाम आवंटित है। लेकिन शराब ठेकेदार नियम विरुद्ध तरीके से सीमा क्षेत्र के बाहर विदेशी शराब का संचालन किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश है कि अहाते बंद किए जाएं, इसके बावजूद अवैध शराब दुकान में अहाता भी संचालित किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शराब बिक्री मुख्य चौराहे पर होने से आएदिन शराबियों की भीड़ से एक्सीडेंट की घटना से क्षेत्रीय माहौल खराब बिगड़ गया।