विकासखंड स्तरीय विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड परीक्षा परिणाम घोषित

विकासखंड स्तरीय विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड परीक्षा परिणाम घोषित

भोपाल, स्कूल शिक्षा विभाग ‌द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान एवं गणित विषय की ओलंपियाड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय से विज्ञान एवं गणित विषय में पृथक पृथक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वि‌द्यार्थियों का चयन संभाग स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिये किया गया है।

विकासखंड स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वि‌द्यार्थी 28 दिसंबर 2025 को संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली ओलंपियाड परीक्षा में सहभागिता करेंगे। संभाग स्तर पर दोनो विषयों के पांच-पांच विजेता वि‌द्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग ‌द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार के लिये 51 हजार द्वितीय पुरस्कार के लिये 31 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार के लिये 21 हजार रूपये एवं 11-11 हजार के दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

समग्र शिक्षा अभियान की अपर परियोजना संचालक श्रीमती मनीषा संतिया ने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलने वाले पुरस्कारों के अलावा विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी विद्याथियों को भी पुरस्कार स्वरूप देश-प्रदेश के दर्शनीय स्थलों के भ्रमण पर भेजा जाएगा।