मध्य प्रदेश भी है अलर्ट, ग्वालियर और जबलपुर पर नज़र

मध्य प्रदेश भी है अलर्ट, ग्वालियर और जबलपुर पर नज़र

ग्वालियर 
PoK में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद मध्यप्रदेश भी अलर्ट पर है. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि प्रदेश भर में पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुस्तैद है.

मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमले के बाद से मध्य प्रदेश भी अलर्ट पर है. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस मुस्तैद है. प्रदेश की हर गतिविधि पर उसकी नज़र है. पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. प्रदेश के संवेदनशील इलाकों पर उसकी नज़र है. ऐसे इलाकों में ख़ास सतर्कता बरती जा रही है.

मंगलवार को एयर स्ट्राइक होते ही मध्य प्रदेश में पुलिस इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया किया था. पीएचक्यू से जारी अलर्ट में प्रदेश के सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे माहौल में ख़ासतौर से सोशल मीडिया और अफवाहों पर नज़र रखने के लिए खास हिदायत दी गयी है. कहीं से भी कोई शिकायत मिलने पर पुलिस को वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पूरे प्रदेश में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड औऱ सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त चौकसी रखने के लिए कहा है.

मध्य प्रदेश के दो बड़े शहर ग्वालियर और जबलपुर सुरक्षा के लिहाज़ से संवेदनशील हैं. ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन से मिराज 2000 फाइटर प्लेन ने उड़ान भरी थी और जबलपुर की आयुध निर्माणी फैक्ट्री में 1000 पाउंडर बम बने थे. मिराज 2000 विमानों ने PoK में बम बरसाए और ये बम जबलपुर की OFK में बने थे.