तिरुपति मंदिर के पास 15 हजार 938 करोड़ रुपये कैश, जानिए कितना है फिक्स डिपॉजिट और सोना

तिरुपति मंदिर के पास 15 हजार 938 करोड़ रुपये कैश, जानिए कितना है फिक्स डिपॉजिट और सोना

हैदराबाद, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने शनिवार को एक श्वेत पत्र जारी किया। इस दौरान कैश और सोने की मात्रा समेत अपनी संपत्ति की सूची घोषित की। भगवान वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति, को भारत में सबसे अमीर अमीर माना जाता है। इस मंदिर की कुल संपत्ति 2.3 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में मौजूदा सर्राफा दरों पर 5,300 करोड़ रुपये से अधिक का 10.3 टन सोना जमा है। इसमें 2.5 टन सोने के आभूषण हैं, जिनमें से ज्यादातर प्राची वस्तुएं हैं, जो बेस कीमती हैं। इसके अलावा बैंकों में इसका बहुत सारा पैसा जमा है।

श्वेतपत्र जारी कर घोषित की संपत्ति
शनिवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने एक श्वेत पत्र जारी किया और फिक्स्ड डिपॉजिट और सोने की जमा राशि समेत अपनी संपत्ति की सूची घोषित की। टीटीडी ने घोषणा की कि वर्तमान ट्रस्ट बोर्ड ने साल 2019 से अपने इनवेस्ट दिशानिर्देशों को मजबूत किया है। टीटीडी के अध्यक्ष और बोर्ड ने आंध्र प्रदेश सरकार की सिक्यूरिटियां में अतिरिक्त रकम का इनवेस्ट करने का निर्णय लिया था।

बैंकों में 10.3 टन सोना और 15938 करोड़ रुपये जमा
ट्रस्ट का कहना है कि अतिरिक्त रकम अनुसूचित बैंकों में इनवेस्ट की जाती है। एक प्रेस विज्ञप्ति में टीटीडी ने कहा, "भक्तों से अनुरोध है कि वे इस तरह के षड्यंत्रकारी झूठे प्रचार पर विश्वास न करें। टीटीडी की तरफ से कई बैंकों में कैश और सोने की जमा राशि बहुत पारदर्शी तरीके से की जाती है। मंदिर ट्रस्ट ने आगे कहा कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5,300 करोड़ रुपए से अधिक का 10.3 टन सोना जमा है। इसमें 15,938 करोड़ रुपए कैश है।

2019 में 13025 करोड़ था इन्वेस्ट
ट्रस्ट ने अपनी कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ आंकी है। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये हो गई है। रेड्डी ने कहा, "साल 2019 में कई बैंकों में सावधि जमा के रूप में टीटीडी का इनवेस्ट 13,025 करोड़ था, जो अब बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है। पिछले तीन सालों में इनवेस्ट में 2,900 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।"

पहली बार घोषित की कुल संपत्ति

वहीं, ट्रस्ट की तरफ से जारी किए गए बैंक इनवेस्ट के अनुसार, टीटीडी के पास 2019 में 7339.74 टन सोना जमा है और पिछले तीन सालों में 2.9 टन जोड़ा गया है. टीटीडी नियमों के अनुसार, उसने अनुसूचित बैंकों में केवल एच1 ब्याज दर पर इनवेस्ट किया था। मंदिर की तरफ से की जाने वाली आय भक्तों, व्यवसायों और संस्थानों के दिए गए दान से आती है। बता दें कि तिरुपति के पीठासीन देवता को समर्पित मंदिर के रक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने साल 1933 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार अपनी कुल संपत्ति घोषित की है।

जानें कहाँ से होती है मंदिर की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर की संपत्ति में पूरे भारत में 7,123 एकड़ में फैली 960 संपत्तियां भी शामिल हैं। TTD की ओर से कहा गया है कि विभिन्न बैंकों में नकद और सोने की जमा राशि में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाती है। मंदिर द्वारा की जाने वाली आय भक्तों, व्यवसायों और संस्थानों द्वारा दिए गए दान से आती है। इसके साथ ही ट्रस्ट ने भक्तों से अनुरोध है कि वे इस तरह के किसी भी तरह के झूठे प्रचार पर कतई भरोसा न करें।

जानें किस बैंक में कितना जमा

इसे भी देखें

खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट