शिवराज की पाठशाला में प्रत्याशियों को मिले जीत के टिप्स

शिवराज की पाठशाला में प्रत्याशियों को मिले जीत के टिप्स

भोपाल
मध्यप्रदेश में चुनावी जंग जीतने के लिए राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।हर दल दमखम के साथ मैदान में उतर रहा है। एक तरफ कांग्रेस चौदह वर्ष का वनवास काटने के लिए प्रयासरत है वही दूसरी तरफ चौथी बार सत्ता बनाने प्रदेश की शिवराज सरकार एडी से चोटी तक का जोर लगाए हुए है।चुंकी इस बार मुकाबला सिर्फ एक से नही बल्कि अन्य कई राजनैतिक दलों से भी। ऐसे में भाजपा कोई रिस्क नही लेना चाहती। वही सरकार को बागियों का भी डर सताने लगा है, जिसके चलते मुख्यमंत्री खुद चुनाव में मोर्चा संभाले हुए है।इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज ने उम्मीदवारों से बातचीत की और उन्हें जीत के टिप्स दिए। 

दरअसल, भाजपा द्वारा विधानसभा की 230  सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है। इस बार कई विधानसभा क्षेत्रों में नई उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।इसी के चलत आज मुख्यमंत्री शिवराज ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा 230 विधानसभा के उम्मीदवारों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उम्मीदवारों से अपने अपने क्षेत्र की जमीनी हकीकत जानी और जीत के टिप्स दिए।इसके साथ ही सीएम ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भी कहा।उम्मीदवारों ने भी बड़े जोश से चर्चा में भाग लिया और जीत का दावा किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान , नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।