रेरा अध्यक्ष श्री डिसा की निरंतरता अवधि 25 सितम्बर 2020 निर्धारित
भोपाल
भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष बनाए गए पूर्व मुख्य सचिव अंटोनी डिसा को शुक्रवार को अचानक पद से हटा दिया। नगरीय प्रशासन विभाग ने 13 दिसंबर 2016 को उन्हें रेरा का अध्यक्ष बनाया था। नगरीय प्रशासन विभाग ने 15 दिसंबर 2016 को जारी उनके आदेश में उनका कार्यकाल 25 सितंबर 2020 तक निर्धारित करते हुए ही उन्हें इस पद से हटा दिया। सरकार ने 3 पूर्व मुख्य सचिवों का पुर्नवास करते हुए उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी प्रमुख स्थानों पर पदस्थ किया था। इसमें आर परशुराम, अंटोनी डिसा और बसंत प्रताप सिंह शामिल है। परशुराम को पहले राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त बनाया था इसके बाद बीपी सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाने के लिए आर परशुराम को इस्तीफा दिलाकर सुशासन एवं नीति विश्लेषण स्कूल में पदस्थ किया था।
bhavtarini.com@gmail.com

