महिला ने ऑनलाइन रिन्यू कराया लाइसेंस, तस्वीर में आई सिर्फ खाली कुर्सी

महिला ने ऑनलाइन रिन्यू कराया लाइसेंस, तस्वीर में आई सिर्फ खाली कुर्सी

 नई दिल्ली 
एक महिला अपना लाइसेंस रिन्यू कराने गईं लेकिन जैसे ही उनका लाइसेंस उनके पास आया वो हैरान रह गईं। अमेरिका में रहने वाली जेडे डोड को जब उनका लाइसेंस मिला तो उसमें  से कुछ गायब था- वो खुद। WKRN-TV के अनुसार डोड ने एक मेल के ज़रिए अपना लाइसेंस प्राप्त किया और ये देखकर हैरान रह गईं कि जहां उनका चेहरा होना चाहिए था वहां सिर्फ एख खाली कुर्सी की तस्वीर है। उन्होंने बताया कि इस कमी को ठीक कराने के लिए वो मोटर वाहन कार्यालय के एक विभाग गईं लेकिन शुरू में वहां किसी ने उनका भरोसा ही नहीं किया।
डोड ने WKRN-TV को बताया, "मोटर वाहन विभाग की महिला ने मुझ पर विश्वास नहीं किया और मैं बस कह रही थी कि अरे मुझे मेरा लाइसेंस ठीक करके देदो इसके बाद उसने अपने सिस्टम में देखकर कहा ओह इसके लिए तो मुझे मेरे मैनेजर की जरूरत होगी।" हिकमैन काउंटी में रहने वालीं जेड डोड ने फेसबुक पर अपने लाइसेंस की एक तस्वीर पोस्ट की और ये वायरल हो गई। इस तस्वीर को 20 हज़ार लोगों ने शेयर किया, सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किए। 
 
कम्यूनिकेशन डायरेक्टर वेस मोस्टर ने अपने बयान में कहा, "जब महिला ने अपना लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू कराया तो उस पर एक कुर्सी की तस्वीर लगी मिली क्योंकि फाइल में यही आखिरी तस्वीर ली गई थी। जब हमें इस समस्या को पता चला तो हमने तत्काल प्रभाव से उसे सुलझाया और महिला को उनकी तस्वीर के साथ उनका लाइसेंस रिन्यू कर के दिया. "