मरकज केस: मौलाना साद ने कई सवालों के नहीं दिए जवाब, अगले हफ्ते फिर पूछताछ
नई दिल्ली
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमण को लेकर बरती गई बड़ी लापरवाही का खुलासा होने के बाद जांच में जुटी क्राइम ब्रांच के नोटिस पर जमात प्रमुख मौलाना साद ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। मगर क्राइम ब्रांच द्वारा पूछे गए 26 सवालों में से दस्तावेज संबंधित कई सवालों को छोड़ दिया है। उन्होंने यह जवाब क्राइम ब्रांच को लिखित में दो बार में दिए हैं।
इस बात की पुष्टि उनके वकील ने की है। वकील ने कहा कि क्वारंटाइन होने के कारण सीधे तौर पर तो वह जांच मे शामिल नहीं हो पाए। लेकिन उन्होंने जितने भी सवालों के जवाब संभव थे, वह क्राइम ब्रांच को भेजे हैं।
यह माना जा रहा है कि अगले सप्ताह मौलाना साद से पुलिस सीधे तौर पर पूछताछ करेगी। दरअसल उनके कई करीबियों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है जबकि कई और से जांच-पड़ताल की यह कार्रवाई जारी भी है। इस क्रम में अभी दर्जनों को नोटिस भेजकर भी जांच के लिए बुलाया है।
आगरा में शनिवार को एक संक्रमित जमाती की एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। यह दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटकर हरीपर्वत क्षेत्र में वजीरपुरा की तांत वाली मस्जिद में ठहरा था। कोविड-19 पॉजिटिव होने पर इसे पांच अप्रैल को एसएनएमसी में भर्ती कराया गया था। आगरा में कोरोना संक्रमित की ये छठी मौत है।
चार अप्रैल को आगरा में 24 जमाती संक्रमित मिले थे। इन लोगों को एसएनएमसी और फिरोजाबाद रोड स्थित एफएच हुसैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इन्हीं में से तांत वाली मस्जिद वजीरपुरा से रेस्क्यू किए गए मो. अल्लानूर (65) पुत्र नवीब बक्श निवासी 12/25 गली नंबर 48 खजूरवाली मस्जिद जाफराबाद नई दिल्ली को एसएनएमसी में भर्ती कराया गया था। ये हाइपरटेंसिव हार्ट की बीमारी से पीड़ित था। शनिवार दोपहर 2.30 बजे इसकी मौत हो गई।
bhavtarini.com@gmail.com 