दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली 
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक विशेष रवि के भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विशेष रवि करोल बाग से विधायक हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,515 हो गई है. कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,094 पहुंच गई है. अब तक कुल 59 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं.

लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जगहों में से एक है. लागतार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कई इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं.

14 दिनों के लिए केंद्र ने बढ़ाया लॉकडाउन

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है अब 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी रहेगा. 17 मई से पहले लॉकडाउन में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.