सरकार की राहत, 200 रुपए महीने में मिलती रहेगी बिजली

सरकार की राहत, 200 रुपए महीने में मिलती रहेगी बिजली

इंदौर
 गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। शासन की ओर से जारी 200 रुपए प्रति माह की सरल बिजली बिल योजना का संचालन जारी रहेगा। इसमें कंपनी क्षेत्र के 20 लाख 51 हजार ग्राहक जुड़े हुए हैं। इन ग्राहकों से हर माह 200 रुपए बिजली बिल के लिए जा रहे हैं, बाकी राशि राज्य शासन से सब्सिडी के रूप में बिजली कंपनी को प्राप्त होगी।

बिजली वितरण कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी ने बताया, श्रम विभाग से जुड़े असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मकार मंडल के कामगारों को मप्र ऊर्जा विभाग के आदेशानुसार सरल बिजली बिल योजना में शामिल किया है। इन्हें कंपनी की ओर से 200 रुपए का बिल देयक जारी किया जा रहा हैं। सरल बिजली बिल योजना में इंदौर कंपनी से जुड़े इंदौर व उज्जैन राजस्व संभाग के 15 जिलों में लाभार्थियों की संख्या 20 लाख 51 हजार हैं। इंदौर जिले में कुल 2.15 लाख हितग्राही हैं। जानकारी के बाद लोगों में हर्ष का माहौल है।