डाक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका, एक लाख पदों पर होगी भर्ती
नई दिल्ली, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग में जॉब पाने का बेहतर मौका है, क्योंकि इंडिया पोस्ट ऑफिस ने विभिन्न पदों के लिए बंपर रिक्तियां जारी की हैं। दरअसल, डाक विभाग ने पोस्टमैन, मेल गार्ड समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा
भारतीय डाक विभाग इस भर्ती के जरिए 98,083 भर्तियां करने जा रहा है। विभाग ने इसका नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। योग्य अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in से नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय डाक ने इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम के जरिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन 23 सितंबर 2022 तक भेज सकते हैं। आपको बता दें कि शाम 5 बजे के मिलने वाले स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन फॉर्म स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा।
कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती
आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से देश भर के 23 सर्किलों में रिक्त पदों के लिए 98,083 पद भरे जाने हैं। सरकार ने देशभर के 23 सर्किलों में इस भर्ती की मंजूरी दी है।
शैक्षणिक योग्यता
भारतीय डाक विभाग के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक का 10वीं या 12 वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतन उम्र 32 साल निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Indiapost.Gov.In पर जाएं।
2.यहां होमपेज में पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट के बटन पर क्लिक करें।
3.इसके बाद इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
4.अब आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें, यहां से आगे जाने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
5. अब ध्यान पूर्वक इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती फॉर्म 2022 भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
6. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।