सऊदी अरब के अभियोजक ने किया इस्तांबुल में दूतावास का निरीक्षण
सऊदी अरब के मुख्य अभियोजक ने मंगलवार को इस्तांबुल में उस दूतावास का निरीक्षण किया जहां पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की गई। सऊदी अरब की जांच के प्रमुख अटॉर्नी जनरल शेख सौद अल-मोजेब ने राजनयिक परिसर में पहुंचने पर कोई बयान नहीं दिया।
उन्होंने पिछले सप्ताह यह माना था कि यह हत्या योजना के तहत की गई। तुर्किश प्रसारणकर्ता टीआरटी ने बताया कि इससे एक दिन पहले उन्होंने दूसरी बार इस्तांबुल के मुख्य अभियोजक इरफान फिदान से मुलाकात की। सोमवार को मोजेब ने तुर्की से जांच के सभी नतीजे देने के लिए कहा था जिनमें सभी तस्वीरें तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग शामिल हैं।
तुर्की के जांचकर्ताओं ने इस अनुरोध को खारिज करते हुए कहा कि सऊदी के अभियोजक खशोगी के शव के बारे में सूचना का खुलासा करें। खशोगी के शव का अभी तक पता नहीं चला है। उन्होंने हत्या को लेकर सऊदी अरब द्वारा गिरफ्तार किए गए 18 संदिग्धों को मुकदमे का सामना करने के लिए तुर्की भेजने की मांग को दोहराया। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने यह मांग की है।
bhavtarini.com@gmail.com 
