शिवराज नहीं पेश करेंगे दावा, दिया इस्‍तीफा

शिवराज नहीं पेश करेंगे दावा, दिया इस्‍तीफा

भोपाल
मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने में असफल रहे बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। उन्‍होंने बुधवार सुबह राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने कहा कि संख्या बल उनके पास नहीं है, इसलिए वह इस्‍तीफा दे रहे हैं। उधर, कांग्रेस पार्टी मध्‍य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही है और राज्‍यपाल ने उसे 12 बजे मिलने का समय दिया है।


शिवराज ने कहा कि बीजेपी वोट बढे़ हैं लेकिन सीटों की संख्या कम हुई है। राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा, 'अब मैं मुक्‍त हूं, मैं आजाद हूं। मैंने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा दे दिया है। चुनाव में हार की जिम्‍मेदारी पूरी तरह से मेरी है। मैंने कमलनाथ जी को बधाई दी है।' शिवराज ने चर्चित कवि शिवमंगल सिंह सुमन की कविता के साथ अपनी बात खत्‍म की। उन्‍होंने कहा, 'ना हार में, ना जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्‍य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही वह भी सही।' बता दें कि इस कविता को अक्‍सर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दुहराते थे।

इससे पहले मध्‍य प्रदेश बीजेपी के अध्‍यक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस को जनादेश नहीं है। कई निर्दलीय और अन्य बीजेपी के संपर्क में हैं। कल (बुधवार) राज्यपाल महोदया से मिलेंगे। उधर, गोवा से सबक लेते हुए मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम पद के दावेदारों में शामिल कमलनाथ ने चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले ही राज्‍यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया जाए ताकि वह विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर सकें।

कमलनाथ ने दावा किया था कि उन्‍हें निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। कमलनाथ ने मंगलवार रात को राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखे अपने पत्र में कहा, 'कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसे बहुसंख्‍यकों का समर्थन हासिल है। सभी निर्दलीयों ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का आश्‍वासन दिया है।' इसके बाद राज्‍यपाल ने उन्‍हें अंतिम चुनाव परिणाम आने तक इंतजार करने को कहा था।


उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि उनके विधायक राज्‍य में कांग्रेस का समर्थन करेंगे। इस बीच शिवराज सिंह के सरकार बनाने का दावा नहीं करने के ऐलान और इस्‍तीफे के बाद राज्‍य में कांग्रेस सरकार बनने का रास्‍ता साफ हो गया है। हालांकि कांग्रेस की ओर से से सीएम कौन होगा, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कमलनाथ को सीएम और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को डेप्‍युटी सीएम बना सकते हैं। बता दें कि देश का दिल कहे जाने वाले मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्‍कर के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना बुधवार सुबह 8.15 बजे तक चली। चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 सीट तथा 4 निर्दलीय चुनाव जीते हैं।