शानदार बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 और निफ्टी 50 अंक मजबूत
 
                                मुंबई
आज कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 201.57 अंक यानि 0.57 फीसदी बढ़कर 35,513.70 पर, वहीं निफ्टी 50.05 अंक बढ़कर यानि  0.47 फीसदी गिरकर 10,651.20 पर खुला। कारोबार के खुलने के बाद सेंसेक्स 163 अंक और निफ्टी 35 अंको की बढ़क के साथ दिख रहे  है।
शेयर बाजार मे कल काफी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कल सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 160 अंकों तक लुढ़क गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 572.28 अंक यानि 1.59 फीसदी गिरकर 35,312.13 पर, वहीं निफ्टी 189.25  अंक गिरकर यानि 1.76 फीसदी गिरकर 10,593.65 पर बंद हुआ। 
 
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            