भारत-पाक सीमा पर तनाव, रेलवे ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया

भारत-पाक सीमा पर तनाव, रेलवे ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया

नई दिल्ली
पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में चलने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने बताया कि सुरक्षा स्थिति को देखते हुए हमने सभी जोन के महाप्रबंधकों को एक अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी होते हैं। हमने रेलवे से संबंधित विशिष्ट लक्ष्यों की भी पहचान की है और वहां सुरक्षा को बढ़ा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब तक कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई है।