दिल्ली में शराब के शौकीन निराश, नहीं काम कर रहा ई-टोकन सिस्टम

दिल्ली में शराब के शौकीन निराश, नहीं काम कर रहा ई-टोकन सिस्टम

 
नई दिल्ली

शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ई-टोकन सिस्टम (liquor e token) की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन इसकी खामियां अबतक दूर नहीं की गई है। दिल्ली सरकार सब कुछ ठीक होने के दावे कर रही है लेकिन शराब खरीदनेवालों का कहना है कि ई-टोकन सिस्टम काम नहीं कर रहा है। शुरुआत में इसकी साइट ही नहीं खुल रही थी, कुछ का कहना है कि जो ब्रांड उन्हें चाहिए होती है वह सिस्टम पर शो ही नहीं करता। खबर लिखते वक्त जब हमने साइट खोली तो वह नहीं चली।
जिस दुकान का टोकन मिला वह मिली बंद
एक शख्स ने बताया कि जिस दुकान का उन्हें ई-टोकन मिला वहां जाकर देखा तो वह बंद थी। इसपर सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अधिकारी से प्रतिक्रिया ली। उन्होंने कहा कि ऐसा पुलिस ने अचानक हुई भीड़ की वजह से करवाया होगा वर्ना ज्यादातर दुकानें अब ठीक ठंग से काम कर रही हैं।

 
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री के लिए एक ई-टोकन सिस्टम लॉन्च किया है। यह निर्णय शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। सरकार ने उसी के लिए एक वेब लिंक जारी किया है।

पहले प्राइवेट दुकानों को भी खुलने की इजाजत मिलने की बात कही जा रही थी लेकिन अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा। फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट में शराब की दुकानों को बंद करवाने से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई भी होनी है।

qtoken.in से शराब लेने का तरीका
सबसे पहले www.qtoken.in पर लॉगइन करो
यहां https://www.qtoken.in/liquor/apply/ से भी लॉगइन किया जा सकता है
वहां दिख रहे ऑप्शन Apply for Liquor Purchase Token पर क्लिक करें
वेब लिंक पर 160 सरकारी दुकानों की लिस्ट है, जहां शराब बेची जा रही है। जिस दुकान को चुनेंगे, उसके लिए ई-कूपन जनरेट होगा।
वहां आपको अपना नाम और फोन नंबर डालना होगा
ई-टोकन की कॉपी आपके फोन नंबर पर भेज दी जाएगी
उस टोकन पर एक तय वक्त लिखा होगा, उस वक्त में जाकर अपने पास की दुकान से शराब खरीद लें
एक दुकान पर एक घंटे में 50 लोगों को ई-कूपन जारी किए जाएंगे।