चार छात्राओं ने सहेली और बॉय फ्रेंड का बनाया MMS

चार छात्राओं ने सहेली और बॉय फ्रेंड का बनाया MMS

कोरबा
चार स्कूली छात्राओं ने अपनी ही एक सहपाठी छात्रा का एमएमएस स्कूल के ही एक छात्र के साथ तैयार कर लिया और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए आठ हजार रुपये छात्र से मांगने लगे। इसके लिए छात्राओं ने लगातार छात्र को धमकियां भी दी। छात्र ने रुपये नहीं दिए तो अंततः एक छात्रा ने फेसबुक में सहपाठी छात्रा व छात्र का अश्लील एमएमएस फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार छात्रा व दो छात्र के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है।


मोबाइल और इंटरनेट युग का दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों पर किस कदर पड़ रहा है, इसका अंदाजा इस मामले से लगाया जा सकता है। एक कॉलरी क्षेत्र के कॉलोनी में संचालित स्कूल में पढ़ने वाली एक किशोरी के परिजन घर पर नहीं थे। उसने अपनी दो सहेलियों को बुलाया और स्कूल में ही पढ़ने वाली एक अन्य सहेली का एमएमएस स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र के साथ बनाने की योजना तैयार कर ली। बताया जा रहा है कि एक अन्य छात्रा से मोबाइल पर संपर्क कर उसे भी इस योजना में शामिल किया गया और पीड़ित छात्रा को झांसा देकर उसके बॉय फ्रेंड के साथ घर बुला लिए।

बॉय फ्रेंड के साथ उसका एक दोस्त भी पहुंचा था। जोड़े को एक कमरे में भेज दिया गया, जहां पहले से ही मोबाइल छिपाकर रखा गया था, जिसमें अश्लील वीडियो तैयार किया गया। बाद में एमएमएस में नजर आने वाले छात्र को इसे दिखाकर उसे ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। बेहद चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ स्कूल की चार छात्राओं ने मिलकर किया। पीड़ित छात्र से आठ हजार रुपये की मांग की जा रही थी। उसके पास इतने रुपये नहीं थे और घर से भी मांग नहीं सकता था। उसके पास रोने-गिड़गिड़ाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था, लेकिन ब्लैकमेलिंग पर आमादा छात्राओं ने उसकी एक न सुनी।

पैसे नहीं मिलने पर एक छात्रा ने सारी सीमाएं लांघ दी और उसने खुद फेसबुक पर एमएमएस को अपलोड कर वायरल कर दिया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा सरगर्म हो गई और बात पीड़ित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों तक पहुंच गई। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की थी। मामले की जांच पड़ताल के बाद अब जाकर चार छात्रा व दो छात्र के खिलाफ अनाचार, ब्लैकमेलिंग, षड्यंत्र और पाक्सो एक्ट के तहत धारा 120बी, 376, 376डी, 506बी, 509ख व पाक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

करीब एक माह पहले की घटना

दीपावली और छठ पूजा के बीच यह एमएमएस तैयार किया गया था, जिसे रुपये नहीं दिए जाने पर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया से पहले ही स्कूली छात्रों तक एमएमएस पहुंच गया था। बात परिजनों तक पहुंची तो सन्न रह गए। पहले तो मान मर्यादा की वजह से चुप रहे, पर पानी सिर से ऊपर चला गया था। आखिरकार पीड़ित पक्ष को पुलिस के पास जाना पड़ा। अभी नाबालिग अपचारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई नहीं की गई है।

ज्यादातर बच्चों के हाथ में मोबाइल

इसके पहले भी अश्लील एमएमएस बनाने व सोशल मीडिया में वायरल किए जाने के कई मामले आए, पर जिस ढंग से चार छात्राओं ने मिलकर अपने ही सहपाठी के साथ जो षड्यंत्र रचा इसे सुन हर कोई दंग रह गया। स्कूली बच्चों के हाथ से मोबाइल व इंटरनेट दूर रखे जाने की सलाह शैक्षणिक संस्थान देते रहे हैं। इसके बावजूद देखा यह जा रहा है कि ज्यादातर स्कूली बच्चों के हाथ में यह खतरनाक उपकरण पहुंच चुका है। अब इसके गंभीर दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं।

अश्लील एमएमएस वायरल किए जाने की लिखित शिकायत की जांच के बाद चार छात्राएं और दो छात्र के खिलाफ अनाचार व भयादोहन करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बेहद संवेदनशील मामला होने की वजह से विवरण नहीं दिया जा सका। - पुष्पेंद्र बघेल, सीएसपी दर्री