कांग्रेस के नेता कमलेश कटारे अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में हुए शामिल
सीहोर
मध्यप्रदेश के सीहोर विधानसभा क्षेत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय के पक्ष में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया.ये सभा ग्राम अहमदपुर के बाजार में आयोजित की गई.सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर भड़ास निकाली, साथ ही सभा में सीहोर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश कटारे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.बता दें कि कमलेश कटारे कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. इसी के चलते कटारे ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाॉइन कर ली. कार्यक्रम में भोपाल संसदीय क्षेत्र के सांसद अलोक संजर भी मौजूद रहे.
चुनावी सभा में संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर कटाक्ष किए. सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जनता से कहा कि मुझे सीएम बनाने के लिए आप आशीर्वाद दें. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सीहोर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश कटारे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. कमलेश कटारे ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कांग्रेस की आलोचना कर बीजेपी को श्रेष्ठ पार्टी बताया. इस दौरान सीहोर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की बीजेपी में वापसी को एक शुभ संकेत बताया, कहा की बीजेपी ही प्रदेश की तरक्की का आधार है.
bhavtarini.com@gmail.com

