कपल ने की प्रदूषण की शिकायत, पुलिस ने उल्टा उन्हें ही भेज दिया जेल
नई दिल्ली
लाजपत नगर के एक दंपति को प्रदू्षण फैला रहे स्कूटर की पुलिस से शिकायत करना भारी पड़ा। स्कूटर को पकड़ने के लिए दंपति ने यातायातकर्मी को अपनी गाड़ी में बैठकर चलने के लिए कहा- लेकिन सिपाही ने मना किया। इस बात पर शुरू हुई नोकझोंक थोड़ी देर में मारपीट में बदल गई। यातायातकर्मी ने आरोप लगाया है कि कार चालक ने उनके ऊपर डंडे से हमला किया, जबकि महिला ने पत्थर मारने का प्रयास किया। ड्यूटी के दौरान मारपीट का आरोप लगाते हुए साहिबाबाद थाने में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी दंपति को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सोमवार शाम 4:30 बजे ट्रैफिक फाइटर-10 यातायात व्यवस्था के लिए मोहन नगर के पास एमएमएक्स शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने यूटर्न पर खड़ी थी। इसी बीच मोहन नगर मेट्रो स्टेशन की तरफ से एक कार आकर रुकी। कार में एक महिला और पुरुष बैठे थे। पुरुष ने कार से उतरकर एक सिपाही को अपनी कार में बैठकर चलने के लिए कहा। जब सिपाही ने पूछा तो उस व्यक्ति ने कहा कि आगे एक स्कूटर प्रदूषण फैलाता हुआ जा रहा है, उसे रोककर चालान करना है। सिपाही ने जब गाड़ी में बैठकर जाने से मना किया और वहां मौजूद दरोगा प्रवीण कुमार ने वायरलेस पर स्कूटर रोकने की सूचना प्रसारित करने को कहा तो वह व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इसी बात पर दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। दरोगा प्रवीण कुमार का आरोप है कि कार सवार ने उनकी गाड़ी से डंडा निकालकर हमला कर दिया। इसी बीच आरोपी की पत्नी ने सिपाही संजय के पत्थर मारने का प्रयास किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
इसके बाद दोनों आरोपियों को साहिबाबाद थाने लाया गया। दरोगा प्रवीण कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर दंपति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, ड्यूटी के दौरान लोक सेवक से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने की शिकायत दी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरुण यादव और पत्नी का नाम मधु यादव बताया। आरोपी दंपति लाजपतनगर सेक्टर-4 में रहते हैं। पड़ोसियों का कहना है कि अरुण के दो बच्चे हैं, जिनमें छह वर्षीय पुत्र और चार वर्षीय पुत्री है। सोमवार रात को दोनों बच्चे घर पर अकेले थे। पड़ोसियों को भी घटना का पता मंगलवार को चला।
सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, यातायातकर्मियों से मारपीट की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी दंपति ने यातायातकर्मी को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया, मना करने पर पुलिस की ही गाड़ी से डंडा निकालकर मारा। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है।
bhavtarini.com@gmail.com 