इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर अटल के नाम हुआ
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने गोमती नगर विस्तार स्थित इकाना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल कर ‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने सोमवार को यहां दी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोटर्््ससिटी प्रा.लि. एवं जी.सी कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेन्ट इण्टस्ट्रीज प्रा.लि. के मध्य हुये एग्रीमेंट में दी गयी व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि इस स्टेडिम में मंगलवार को पहला अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट भारत और वेस्टइण्डीज के साथ खेला जायेगा ।

bhavtarini.com@gmail.com 
