मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनाव में सभा को संबोधित किया
vinod pandeyदतिया। मप्र में होने जा रहे विधानसभा उप चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है कमलनाथ के शिवराज सिंह पर दिए गए वक्तव्य जिसमे उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह दोनो हाथों के नारियल लेकर चलते है जहाँ मौका मिला भूमिपूजन कर देते है पर आज शिवराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने आज दतिया के भांडेर उप चुनाब में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सन्तराम सरोनिया के पक्ष में आमसभा में बोलते हुए कहा कि जनता जनार्दन मेरे भगवान हैं और भगवान के भगवान के दरबार मे नारियल लेकर जाने में क्या बुराई है। शिवराज सिंह ने कांग्रेस और कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कि कि कांग्रेस की 15 महीने झूंठ की सरकार रही। जनता के हितैषी कई योजनाएं जैसे संबल,लाडली लक्ष्मी कांग्रेस ने बन्द कर दी थी,किसानों के साथ कर्जमाफी को लेकर धोखा किया। सभा मे उन्होंने उनाव की जनता से रक्षा सरोनिया को जिताने की अपील की। इस अवसर पर सन्तराम सरोनिया,रक्षा सरोनिया,घनश्याम पिरोनिया,सुरेंद्र बुधौलिया,रेशु दांगी,जगदीश यादव,अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे