जेएनयू में रह रहे IAS अफसर के घर चोरी, लाखों का माल उड़ाया

जेएनयू में रह रहे IAS अफसर के घर चोरी, लाखों का माल उड़ाया
नई दिल्ली, लॉकडाउन में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में चोरी की वारदात हुई है. कैंपस में रह रहे एक आईएएस ऑफिसर के घर से चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. एमएचआरडी के तहत केंद्रीय विद्यालय संस्थान में सेक्रेटरी का रिहाइश काफी दिनों से जेएनयू में था. फरवरी में आईएएस ऑफिसर का ट्रांसफर आयुष मंत्रालय, हिमाचल प्रदेश में हो गया. इसके बाद वो 8 मार्च को अपने परिवार के साथ हिमाचल चले गए थे. आईएएस ऑफिसर ने यहां से जाने की सूचना कैंपस के सिक्योरिटी चीफ को दी थी. इस बीच कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लागू हो गया. इसके बाद आईएएस ऑफिसर जब 3 मई को कैंपस स्थित अपने घर आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. बताया जा रहा है कि चोर घर से कैश और लाखों के जेवर लेकर चंपत हो गए हैं. जेएनयू कैंपस में लगभग 250 सिक्योरिटी गार्ड हैं, जो पूरे इलाके में तैनात रहते हैं. इसके बावजूद कैंपस में इतनी बड़ी चोरी की घटना चौंकाने वाली है. फिलहाल इस मामले की शिकायत आईएएस अफसर ने वसंत कुंज थाने में दर्ज कराई है. सभी सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.