AIIMS के डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल, सोमवार लौटेंगे काम पर
नई दिल्ली
दिल्ली में AIIMS में डॉक्टर्स की हड़ताल से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर आई है. AIIMS रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. ये डॉक्टर्स 14 जून से पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल पर थे. दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल प्रशासन हड़ताली डॉक्टर्स की मांग को मान लेगी, और लोगों के हित में जल्द से जल्द ये मामला सुलझ जाएगा. AIIMS के डॉक्टर्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे 17 तारीख को सुबह 8 से 9 बचे के बीच जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के सामने प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद अस्पताल में काम शुरू कर देंगे.
एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि मरीजों की सुविधा का ख्याल कर, अस्पताल की सेवाओं पर बाधा पैदा हीं की जाएगी और अब अस्पताल पहले की तरह की ऑपरेट होंगे. हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि अगर गतिरोध खत्म नहीं होता है तो वे लोग अपना विरोध प्रदर्शन तेज करने पर मजबूर होंगे.
डॉक्टर्स ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस पेशे में आने के पीछे उनका जो मुख्य वजह है वो अपनी पूरी क्षमता के साथ मानवता की सेवा करना है. लेकिन कभी-कभी उनकी सुरक्षा और सम्मान का मु्द्दा सामने आ जाता है. डॉक्टर्स ने कहा है कि हर जगह प्रशासन उन्हें परेशान करने की कोशिश करता है, गैरपेशेवर रवैया अपनाता है, लेकिन उनका संघर्ष जारी रहेगा.
एम्स के डॉक्टरों के संगठन RDA AIIMS ने कहा है कि वे मरीजों के कल्याण और उनकी सेवा को लेकर प्रतिबद्ध हैं इसलिए अस्पताल की सेवाओं को किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचाएगी और सोमवार से अस्पताल की सेवाएं पहले के तरह ही चलेंगी.
bhavtarini.com@gmail.com 