मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अलवर जिले में रक्तदान शिविर एवं आरोग्य कैम्प हुआ आयोजित

जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में रक्तदान शिविर तथा अलवर जिला चिकित्सालय एवं जिले के उप जिला चिकित्सालय समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्य कैम्प आयोजित हुआ। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक परिसर में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा की अगुवाई में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दो वर्ष के दौरान सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो साल के दौरान निष्पक्ष एवं बिना पेपर आउट बड़ी संख्या में भर्ती कराने पर युवाओं में विशेष उत्साह है और मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर युवाओं ने उनकी दीर्घ आयु की कामना कर रक्तदान किया। यह उनके कुशल नेतृत्व क्षमता का द्योतक है। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन व युवा मौजूद रहे।