पाली के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में दस नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां स्वीकृत

पाली के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में दस नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां स्वीकृत

जयपुर। पाली जिले के विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में पशुपालन मंत्री  जोराराम कुमावत के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को एक और सौगात मिली है।  कुमावत के आग्रह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर सहकारिता विभाग ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के दस गांवों में ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्वीकृति जारी की है। जोराराम कुमावत ने बताया कि सलोदरिया, बलूपुरा, पालड़ी जोड़, जवाई बांध, गोगरा, खीमाडा, गलथनी, नौवीं, वडेरवास, गिरादडा में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति मंजूर हुई है। 

 कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों की स्थापना के मापदंडों में बड़ा बदलाव किया था। इससे नए जीएसएस के गठन में आसानी हो गई थी, यही वजह है कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 नई जीएसएस का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2025-26 में नई जीएसएस के गठन का ऐलान किया था। इस बजट घोषणा को पूरा करते हुए सहकारिता विभाग ने यह मंजूरी प्रदान की है। कुमावत ने कहा कि इन गांवों में ग्राम सेवा सहकारी समिति खुलने से ग्रामीणों को किफायती ऋण, सरकारी योजनाओं का लाभ और सामूहिक खरीदारी और बिक्री जैसी कई सुविधाएँ मिल सकेंगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि नई ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) खुलने से इन गांवों के लोगों के लिए बैंकिंग सुविधाएँ (जैसे बचत, भुगतान और लेन-देन), कृषि उपकरण किराए पर देने और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ कम मूल्य पर उपलब्ध कराने जैसे काम भी आसानी से हो सकेंगे।  इसके अलावा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लेने की सुविधा भी मिल सकेगी। साथ ही बैंकिंग सुविधाएँ जैसे बिल भुगतान (पानी, बिजली, टेलीफोन) और विभिन्न बैंकों के लेन-देन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह समिति लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर काम करती है और लोगों की नागरिक भागीदारी बढ़ाती है।