स्टॉफ नर्स सपना चंद्रोल पर सेनिटाइज़र की बॉटल से हमला

स्टॉफ नर्स सपना चंद्रोल पर सेनिटाइज़र की बॉटल से हमला
स्टॉफ नर्स सपना चंद्रोल पर सेनिटाइज़र की बॉटल से हमला

स्टॉफ नर्स सपना चंद्रोल पर सेनिटाइज़र की बॉटल से हमला 

नशे में धुत 4 - 5 युवाओं ने ICU वार्ड के ड्यूटी रूम में की वारदात

मंडला - भिंड जिले में जिला चिकित्सालय में एक नर्स की हत्या हुए दो दिन भी नहीं बीते थे कि मंडला में एक नर्स को सेनिटाइज़र की बॉटल से घायल करने का मामला सामने आया है। इन घटनाओं में कोरोना योद्धा कहीं जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिया है। मंडला जिले के नैनपुर क्षेत्र के गोकुल थाना निवासी नेहा चंदेल की भिंड में  बृहस्पतिवार रात आईसीयू में देसी पिस्तौल से सिर में नजदीक से गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। अब मंडला आईसीयू में नर्स पर हुआ हमला ने नर्सिंग स्टाफ की चिंता बढ़ा दी है। मंडला जिला चिकित्सालय में एक स्टॉफ नर्स सपना चंद्रोल के साथ सेनिटाइज़र की बॉटल फेंककर मारने के मामला सामने आया है। नर्स को सेनिटाइज़र की बॉटल फेंककर मारा गया और उसके साथ अभद्रता की गई। देर रात हुई इस घटना के बाद जिला चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ में काफी रोष है। आक्रोशित नर्सेज ने जिला चिकित्सालय में काम बंद कर बाहर निकल आई और प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौपकर आरोपियों ने विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। जल्द गिरफ़्तारी न होने पर नर्सेज ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कर रही है।

मंडला जिला चिकित्सालय में सेनेटाइजर को लेकर नर्सिंग स्टाफ के साथ बीती देर रात अभद्रता की और सेनिटाइज़र की बॉटल फेंककर मार दी। इससे नाराज होकर नर्सिंग स्टाफ ने विरोध करते हुए पूरे जिला अस्पताल का काम बंद करते आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। दरअसल जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में बीती देर रात नर्स सपना चन्द्रोल रात मरीज देख रही थी उसी दौरान 4 से 5 युवक एक मरीज को लेकर ट्रीटमेंट कराने जिला अस्पताल पंहुचे थे। मरीज का इलाज कराने के बाद युवक आईसीयू वार्ड के रूम में घुसे और वहां पर रखा सैनिटाइजर का उपयोग करने लगे। जब नर्स ने उनसे ड्यूटी के बाहर जाकर सेनिटाइज़र उपयोग करने को कहा तो वो नाराज़ हो गए। मरीज के साथ आए युवकों ने नर्स के साथ अभद्रता करते हुए सेनेटाइजर का बॉटल नर्स के मुँह में मार दिया। इससे नर्स के मुह में चोट आ ग़ई। इस घटना से नाराज नर्सिंग स्टाफ ने आरोपियों की गिरफ़्तारी और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।

इस घटना से नर्सिंग स्टाफ में जमकर गुस्सा है। जिला चिकित्सालय की मेट्रिन निर्मला रिछारिया ने बताया कि जिन लोगों ने नर्स के साथ अभद्रता की वो नशे में थे। मेट्रिन ने बताया कि  चिकित्सालय में अक्सर रात में पुलिस नहीं रहती। उनका कहना है कि दिन में भले ही पुलिस न रहे लेकिन रात में जरूर पुलिस और गॉर्ड की तैनाती होनी चाहिए। यदि आरोंपियों की गिरफ़्तारी नहीं होती तो नर्सेज प्रदर्शन करेगी। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कँवर ने आक्रोशित नर्सेज को सुरक्षा का भरोसा देते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी की बात कही है।